नगर महासफाई व महाबृक्षारोपण अभियान के लिये उपजिलाधिकारी व चेयरमैन ने टोली को दिखाई हरी झंडी संवाददाता क्षत्रपाल मौर्य
खागा नगर पंचायत परिषर से आज शुक्रवार को सुबह खागा उपजिलाधिकारी नन्दप्रकाश मौर्य व खागा चेयरमैन श्रीमती गीता सिंह ने नगर महासफाई व महाबृक्षारोपण के लिये एक टोली को आज हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।इस सफाई महाअभियान के तहत कूड़ा उठाने के लिये नगर पंचायत द्वारा खरीदी गयीं तीन बंद नई गड़ियों को भी हरी झंडी दिखाकर नगर में कूड़ा उठाने के लिये भेजा गया इस मौके पर खागा नगर पंचायत अधिषासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य, चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह,सभासद मौजूद रहे।