पीड़िता परिवार संघ दर-दर भटकने को मजबूर
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार चाहे जितना जोर लगा ले भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के लिए पर जमीनी स्तर पर फरमान भ्रष्टाचारियों के लिए फिसड्डी नजर आ रही है वही भ्रष्टाचारी मलाई काट रहे हैं व पीढ़ी परिवार दर-दर की ठोकर खा रहे हैं ऐसा ही एक मामला जनपद कुशीनगर के नगर पालिका परिषद पडरौना राम धाम बिशनपुरा वार्ड नंबर 2 पृथ्वीराज चौहान नगर का प्रकाश में आया जहां पीड़िता तेतरी देवी बांसफोड़ ने आरोप लगाई कि मेरे पति छठू बांसफोड़ की नियुक्ति पहले संविदा पर साफ सफाई कर्मचारी के पद पर हुई थी जिसके बाद स्थाई कर दिया गया जिसकी भनक प्रमोद जायसवाल निवासी साहबगंज पडरौना को लगी जो धोखा धड़ी कर मेरे पति का पासबुक चेकबुक, एटीएम, रख लिया जिसके सहारे फर्जी तरीके से सैलरी को अन्य खातों में ट्रांसफर कराकर फायदा उठता रहा इतना ही नहीं छठु प्रसाद के सर्विस पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पडरौना से भारी-भरकम लोन भी करा कर मलाई काटता रहा जिसकी भनक परिवार जनों को लगी जिसका शिकायत परिवार जनों ने स्थानीय थाना से किया स्थानीय थाना ने मामले को जांच कर प्रमोद जायसवाल के ऊपर धोखाधड़ी के साथ साथ अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया । इस मामले में न्याय पाने के लिए पीड़ित परिवार ने सीएम से लगाए पीएम तक गुहार लगा चुका है जिस मामले को अंत में पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार को कार्यालय बुलाकर कार्यवाही करने का पूरा आश्वासन दिया जबकि परिवार का मांग है की धोखाधड़ी कर निकाला गया भारी भरकम रुपया पीड़िता को वापस कराया जाए
रिपोर्ट ब्यूरो कुशीनगर रविंद्र कुमार