प्रापर्टी को लेकर पिता, चाचा, चाची,की पहले करी थी हत्या,अब भाई की पत्नी को गोली मारकर मौत की नींद सुलाया
हत्या आरोपी आजीवन कारावास मे था बाहर अपील पर।
सीतापुर/ जनपद के मिश्रित कोतवाली इलाके के ग्राम सहादतनगर में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर युवक ने अपने सगे छोटे भाई की पत्नी को गोली मारकर मौत के नींद सुला दिया। जानकारी के अनुसार लगभग 5 वर्ष पूर्व नज़ीर बेग व उसके भाई जहीर बेग की पत्नी सहित निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसमें नजीर बेग के पुत्र जावेद बेग सहित कई अन्य को अदालत ने हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी,जावेद बेग अपील पर जेल से बाहर आ गया था, उसने मृतक चाचा ज़हीर बेग की संपत्ति अपने नाम करा ली थी,जिसको लेकर उसके भाई परवेज और उसकी पत्नी हिना से विवाद हुआ करता था,आज मौका पाकर जावेद बेग ने भाई की पत्नी हिना की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका के पति का कहना है कि वह खेत पर धान लगा रहा था,वह घर पर होता तो हत्यारा भाई उसकी भी हत्या कर देता। मौकै पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति की तहरीर पर आरोपी भाई के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मनोज कुमार रस्तोगी