ब्रेकिंग न्यूज़ फर्रुखाबाद से ज्ञानचंद राजपूत।
अंतरराष्ट्रीय चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार।
भिन्न-भिन्न चोरियों के सामान ।
4 बैटरा ,तीन इनवर्टर, दो प्रिंटर, टीएफटी, तीन शोलर प्लेट, एक अलमारी, दस कुर्सी, (प्लास्टिक) पांच मोबाइल, दो हजार चार सौ रुपए नगद (बेचे गए चोरी के समान के रुपए) सहित थाना नवाबगंज एस ओ जी सर्विस लांस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए हुए सदस्य।
अजीत कुमार पुत्र घनश्याम सिंह निवासी ग्राम भारापुर थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज।
अश्विनी राठौर उर्फ अजय पुत्र राधेश्याम निवासी कसावा कोतवाली छिबरामऊ जिला कन्नौज।
सुबोध यादव पुत्र रामनिवास निवासी बलीपुर भगवन उर्फ उलियापुर थाना शमशाबाद जिला फर्रुखाबाद।
नागेश पुत्र सियाराम जाटव निवासी तिखवा कोतवाली कन्नौज जिला कन्नौज।