शिवसेना एकनाथ शिंदे नाथ नगरी बरेली बरेली के द्वारा सात नाथ महा आरती के आयोजन में आज दिनांक 10 .7.2023 श्रवण मास के प्रथम सोमवार को अलखनाथ मंदिर पर संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम सभी शिवसैनिकों ने बाबा अलखनाथ मंदिर का रुद्राभिषेक किया उसके बाद 151 दीपों से महाआरती की इस मौके पर जिला प्रमुख दीपक पाठक ने बताया कि श्रवण महा में भगवान महादेव की आरती का विशेष महत्व है इस आरती में सम्मिलित होने वाले सभी को महादेव की कृपा अवश्य प्राप्त होती है इस मौके पर
महानगर प्रमुख ठाकुर धनपाल सिंह संगठन मंत्री डॉ मनीष यादव
भवानी सेना जिला प्रभारी सुधा शर्मा
महानगर प्रभारी बिंदु सक्सेना
युवा जिला प्रमुख रविंद्र यादव
राकेश यादव
मोहित मिश्रा शिवम मिश्रा अंकित मिश्रा अश्वनी सक्सेना राजू श्रीवास्तव संजीव गुप्ता बबलू सिंह तोमर अंकित मिश्रा संजय चंद्रा संजू सिंह सोनू श्याम श्याम अवस्थी राममिलन बाजपेई नवीन सक्सेना प्रदीप गंगवार वंश उपाध्याय यशराज रितिका सक्सेना अनिल सिंह विपिन चौहान आदि सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित रहे