रात के अंधेरे में अज्ञात चोरो ने दो घरो क़ो बनाया निशाना
रिपोर्ट पदुम सिंह तोमरमोनू सिंह इमलिया सुल्तानपुर
बीती बुधवार की रात थाना क्षेत्र इमलिया सुल्तानपुर इलाके के केशवपुर गांव में रात के अधेंरे में अज्ञात चोरों ने दो घरो मे बनाया निशाना। दोनों घरों से लगभग 75 हजार रुपयों की नगदी व आठ लाख के कीमत की ज्वैलरी समेत अन्य सामग्री पर अपना हाथ साफ कर भाग निकले। गृहस्वामी अवधेश सिंह के मुताबित उनके घर के बाहर कमरे में लगी खिड़की को तोड़कर घर के अंदर कमरे मे रखें पांच बक्से उठा ले गए सुबह जब आंखे खुली तो पूरे घर का नजारा ही कुछ और था। उन्होंने ने बताया की चोरी कर ले गए बक्सो मे 75 हजार की नगदी व दो सोने की अंगूठी व 12 चांदी के सिक्के समेत अन्य सामग्री पर चोरों ने हाथ साफ किया है। पीड़ित दोनो गृहस्वामी अखिलेश सिंह व अवधेश सिंह ने चोरी की घटना के संबंध में पुलिस क़ो तहरीर दे दी है। इलाके में हुई इस चोरी की घटना से केशवपुर ग्रामवासियों समेत पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह चोरी की वारदात कही न कही थाना इलाके की पुलिस के सुस्त होना भी दर्शाती है।