गुजरात के पाटन जिले के समी तालुका के दाऊदपुरा की रहने वाली संगीता प्रतापजी ठाकोर
By -
July 18, 2023
गुजरात के पाटन जिले के समी तालुका के दाऊदपुरा की रहने वाली संगीता प्रतापजी ठाकोर की शादी आज से पांच साल पहले ठाकोर समुदाय के ही सरस्वती तालुका के वायड गांव के टीनाजी ठाकोर से हुई थी। संगीता का बहोत अच्छा संसार चल रहा बाद में संगीता ने बेटी को जन्म दिया लेकिन बेटी के जन्म मारना बाद पीटना शुरू कर दिया और संगीता और उसकी बेटी को घर से निकाल दिया इसलिए संगीता अपनी मायके चली संगीता ओर उसकी मां मजदूरी करके जीवन गुजार रही थी, ऐसे में एक दिन उसका पति उसके मां के घर आया संगीता मजदूरी पर गई हुईं थीं तब वह अपनी बेटी को अपनी मां के पास रखके गई थी संगीता मजदूरी पर थी तब उसका पति संगीता के मायके आ गया और अपनी बेटी को बिना बताए ले गया जब संगीता मजदूरी करके धर पे आई तो अपनी बेटी धरपे नहीं दिख रही तो संगीता ने उसकी मां को पुछा के मेरी बेटी कहा हे तो उसकी मां ने कहा के तुम्हारा पति टीनाजी आया था ओर बेटी को लेकर भाग गया तो संगीता ने फोन किया और कहा कि तुम बच्ची को क्यों ले गए हो णब वो वह गाली गलौज करने लगा। बच्ची लगभग छह से सात माह की है, वह अभी भी मां का दूध पी रही है। संगीता ने पुलिस को बताया और संगीता आज मीडिया के सामने आईं और अपनी कहानी बताते हुए कहा कि मेरी बेटी मुझे लौटा दी जाए. साथ ही अगर मेरी बेटी मेरे पास वापस नहीं आई तो मैं आत्महत्या कर लूंगी और मुझे या मेरी मां के साथ जो कुछ भी होगा उसकी जिम्मेदारी मेरे पति और मेरे ससुराल वालों और नेताओं की होगी। मुझे लगता है कि ऐसा करना चाहिए, फिर सरकार और पुलिस इस मामले में कार्रवाई करे और मेरी बेटी मुझे वापस लौटा दे आप देखिए इस वीडियो में संगीता क्या कह रही हैं। बेटी पढ़ाओ अभियान में यह संगीता ठाकोर समाज बेटी है तो संगीता को न्याय मिलेगा, आज हमारी अबतक न्यूज़ चैनल के कार्यालय में आके हमारे संपादक रोहित मेहता को संगीता अपनी कहानी बता रही हे संगीता क्या कह रही हैं दशकों सुनो अबतक न्यूज़ चैनल के संपादक रोहित के महेता के साथ हितेश आर भरवाड़