बरसात होने के बाद किसानों ने धान की रोपाई के लिए खेतों की तैयारियां प्रारंभ कर दी
रिपोर्ट पदुम सिंह तोमर महोली सीतापुर
महोली सीतापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पर्याप्त बरसात हो जाने से तराई के क्षेत्रों में जहां किसानों ने धान रोपाई के लिए अपने खेतों की तैयारियां प्रारंभ कर दी है कोई ट्रैक्टर से बलेवा कर रहा है उसके बाद रुपए कर रहा है तो बहुत किसानों ने जिन की नर्सरी तैयार थी वह रोपाई भी कर चुके क्षेत्र के ब्लाक पिसावा में झा ला पर बहुत पहले ही किसान धान की रोपाई कर चुके बरसात हो जाने से अब वह धान की फसल में यूरिया का छिड़काव एवं कीटनाशकों का छिड़काव प्रारंभ कर दिए वही ब्लाक महोली के नहर के किनारे वाले धान बहुल खेतों में धान की रोपाई प्रारंभ हो गई उधर ब्लॉक के लिए के किसानों ने धान की रोपाई प्रारंभ कर दी है और इनके धान बरसात से पहले लग गए थे उनमें यूरिया एवं कीटनाशकों का छिड़काव प्रारंभ किया गया है समय-समय पर बरसात होने से किसान इस बार धान की रोपाई अधिक खेत में करने की तैयारी में पूरी तरह लगे हुए हैं