दादा की हत्या कर लाश के साथ ली सेल्फी, बनाया वीडियो; यूपी के हमीरपुर से सामने आई पोते की हैवानियत भरी करतूत
By -Rajesh Kumar Siddharth
July 15, 2023
दादा की हत्या कर लाश के साथ ली सेल्फी, बनाया वीडियो; यूपी के हमीरपुर से सामने आई पोते की हैवानियत भरी करतूत
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत्त पोते ने बेरहमी से बाबा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के साथ उसने सेल्फी ली और वीडियो भी बनाया। जिसे इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया। इतना ही नहीं लाश के साथ वह चार घंटे तक लेटा रहा।
शराब के नशे में धुत नाती ने किसी बात को लेकर अपने बाबा की डंडों पीट पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शराबी नाती अपने मृतक बाबा के शव के साथ करीब चार घंटे तक लेटा रहा और सेल्फी भी लेकर इंटरनेट मीडिया में फोटो को प्रचलित भी किया। मोहल्ले वालों से घटना की जानकारी होने पर गांव के प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित नाती को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।