कुंवर दिनकर प्रताप ने लोक कल्याण की भावना से किया जलाभिषेक।
कमलापुर/सीतापुर।
पवित्र सावन माह में शिव महिमा शिव भक्ति के लिए जन जन में बोल बम बम हर हर महादेव के उद्घोष करके लोग शिव मंदिरों पर शिवालयों पर जलाभिषेक कर भगवान भोले नाथ की भक्ति करते है।
सैकड़ो वर्ष पहले कसमंडा स्टेट के राजपरिवार द्वारा कस्बा कमलापुर में बनवाए गए शिव मंदिर शिवालय नाम से विख्यात है।कहा जाता है की यह शिव मंदिर कमलापुर कस्बे की स्थापना के पहले कसमंडा राजपरिवार के पूर्वजों द्वारा बनवाया गया था और शिवलिंग के रूप में भगवान नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना करवाई गई थी।इसी शिव मंदिर में सावन माह के प्रथम सोमवार को परंपरागत तरीके से कसमंडा राजपरिवार व शिवालय के पुजारी पंडित रामकृष्ण मिश्र के द्वारा कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने जलाभिषेक दुग्धाभिषेक व पूजन अर्चन कर देवादिदेव श्री नर्मदेश्वर महादेव जी से क्षेत्र वासियों ,प्रदेश वासियों, और देश वासियों के लिए सुख समृद्धि उत्तम स्वास्थ्य के साथ लोक कल्याण की मंगल कामना की प्रार्थना किया।