बरेली
संवाददाता शिव हरि शर्मा
सांड के आतंक से ग्रामीण भयभीत।
एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने गोवंश पशुओं के बध तथा उनकी बिक्री पर पाबंदी लगा रखी है ऐसे में ग्रामीण पशुपालकों ने अपने पशुओं को छुट्टा खुले आसमान में ईश्वर के सहारे छोड़ दिया है।
गोवंश के पशु बरेली बरेली जिले में मीरगंज आंवला नवाबगंज फरीदपुर बहेड़ी तहसील क्षेत्र में कृषि उपज को सैकड़ों की तादात में झुंड बनाकर किसानों के खेतों में खड़ी गन्ना चरी मक्का धान आदि हरी-भरी फसलों को चर कर तहस-नहस कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जंगल में रहकर खूंखार बने गोवंश के नर पशु सांडो ने आतंक मचा रखा है।
मीरगंज तहसील के भमोरा गांव में काले रंग के अमरीकी सांड के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं
यह सांड अपने नुकीले सींग से शंकरलाल वीरेंद्र कुमार राम आसरे लाल सहित 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों को चोटिल कर चुका है।