सिधौली-सीतापुर/ अटरिया थाना क्षेत्र में बुधवार को विभिन्न स्थानों पर मार्ग दुर्घटनाओं में मोटरसाइकिल सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया/
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को दोपहर मऊ के निकट लखनऊ की तरफ से आरही मोटरसाइकिल अन्यन्त्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई मोटरसाइकिल सवार प्रमोद(30) वर्ष पुत्र देवेन्द्र व पवन(17) वर्ष पुत्र श्यामलाल निवासी गण सहोली थाना संदना गंभीर रूप से घायल हुए वहीं थाना क्षेत्र में ही उमरा मार्ग पर दौलतपुर पुल के पास तेज गति से मोटरसाइकिल साईकिल से टकराई मोटरसाइकिल सवार प्रदीप(35) वर्ष पुत्र राम प्रसाद व विशाल (28) वर्ष निवासी गण भा्वर थाना अटरिया गंभीर रूप से घायल हुए सभी घायलों को सरकारी एम्बुलेंस के द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है/
सिधौली से निर्दोष तिवारी की रिपोर्ट