सावन के पावन महीने में खुलेआम बेचा जा रहा है मुर्गे का मांस
सीतापुर महाराजनगर
आपको बता दें योगी जी के आदेशानुसार सावन के पावन महीने में मांस पर रोक लगा दी गई तथा समस्त अधिकारियों को आदेशित भी किया गया है कि सावन में मांस न बेचा जाए सभी दुकानें बंद करवा दी जाए लेकिन सीतापुर जनपद के महाराजनगर चौराहे पर अभी भी खुलेआम रोड पर मांस बेचा जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध मांस की दुकान का संचालन कर रहे शहनवाज ने बताया की उसको तालगांव कोतवाली के ग्राम फत्तेपुर शादीपुर निवासी उत्तम राज द्वारा उसको मुर्गा सप्लाई किया जा रहा है और यह भी आश्वासन दिया जा रहा है कि मुर्गीफार्म मेरा खुद का है तुम जमकर बेचो बाकी सब हम देख लेंगे वह चाहे पुलिस प्रशासन हो य पत्रकार हम किसी से नहीं डरते हैं क्योंकि इतनी हमारी पहुंच है आखिर सरकार के निर्देशों कि इस प्रकार से क्यों उड़ाई जा रही धज्जियां अब देखना यह है कि इस पर प्रशासन क्या कोई ठोस कार्रवाई करता है यूं ही खुलेआम बिकता रहेगा मांस
रिपोर्ट मनोज कुमार रस्तोगी