आर बी वर्मा संवाददाता अब तक टी बी न्यूज बाॅदा से बिषेश रिपोर्ट,, ग्राम पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी बांदा से मिलकर बताया कि मेरे मां के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दूसरी किस्त नहीं दी जा रही है बरसात में बेघर होने की स्थिति बनी हुई है
आवास योजना (ग्रामीण) की द्वितीय किस्त की धनरा
शि जारी कराये जाने के सम्बन्ध में घासीराम निषाद पुत्र श्री भूरा निषाद ग्राम अछरौंड, थाना मटौंध, जनपद
बाँदा का मूल निवासी है। जो वर्तमान में ग्राम पंचायत अछरॉड के वार्ड नं-06 से पंचायत सदस्य है। जिसकी
माता जी श्रीमती सुखरानी के नाम पर ग्रामीण आवास की प्रथम किस्त के रूप में 40 हजार की धनराशि विगत
चार महीने पहले जारी की गई । और आवास का निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के बाद दूसरी किस्त 15
मई-2023 को जीओ टैगिंग का कार्य सम्पन्न कराया गया । परन्तु अभी तक पूरे दिन हो गये,पंचायत
सदस्य की माता जी के खाते पर दूसरी किस्त की धनराशि नहीं पहुंची है। जिसके कारण आज तक आवास
का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। और अब बरसात भी प्रारम्भ हो गई है, जिसके कारण हम अपने माता-पिता
के प्रति अत्यन्त चिंतित है | आवास के सम्बन्ध में हमनें ब्लॉक स्थित सम्बन्धित विभाग में जानकारी की, तो
हमें बताया गया कि अभी बजट नहीं है ।
महोदया यदि ऐसी ही स्थिति रही और शीघ्रता से धनराशि जारी नहीं कराई गई तो प्रार्थी के
माता-पिता को इस बरसात में कभी भी गम्भीर घटना का सामना करना पड़ सकता है। चूंकि प्रार्थी के माता-
पिता जी वर्तमान में मकान के जिस हिस्से पर रह रहे हैं, वह मिट्टी का कच्चा और फटी हुई दीवारों का मकान
है। जो किसी भी वक्त बरसात में ढह सकता है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम पंचायत के उन तमाम
जिम्मेदार अधिकारियों की होगी । जिन्होंने अभी तक प्रार्थी के माता पिता के आवास की धनराशि समय से
हस्तान्तरित नहीं की गई प्रार्थी के माता जी के आवास की धनराशि शीघ्रता से जारी
कराई जाये। जिससे आवास का निर्माण कार्य सम्पन्न कराया जा सके। और
किसी बड़ी घटना को होने से रोका जा सके। और यह भी जानकारी की जाये की आवास की धनराशि समय से नहीं जारी की गई तो कच्चा मकान बरसात में गिर जाएगा तथा बेघर हो जा