बोधराज सीकरी की हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम का आंकड़ा हुआ 277000 पार
By -
August 18, 2023
बोधराज सीकरी की हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम का आंकड़ा हुआ 277000 पारहनुमान जी राष्ट्र भक्ति की अप्रितम मिसाल, युवा पीढ़ी अपने कर्तव्यों के प्रति हो सजग : बोधराज सीकरी
गुरुग्राम, बुलंद खोज / लोकेश कुमार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ का का आयोजन शीतला कालोनी क्षेत्र में किया गया, जिसमें गजेंद्र गोसाई ने संगीतमय शैली में हनुमान चालीसा का पाठ किया। क्षेत्र में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन भी चल रहा था, जिसमें आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री कथा का वृतांत सुना रहे थे। पंजाबी बिरादरी महासंगठन के अध्यक्ष व सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी ने बताया कि आयोजन में शामिल करीब 600 लोगों ने सामूहिक रुप से हनुमान चालीसा का पाठ कर अपनी आस्था का परिचय दिया। करीब 6 माह पूर्व शुरु की गई मुहिम के तहत गत सप्ताह तक 2 लाख 65 हजार से अधिक पाठ हो चुके थे। मंगलवार को 600 साधकों द्वारा 21-21 बार पाठ किया गया, जिसका कुल योग 12600 रहा। अब तक 2 लाख 77 हजार से अधिक पाठ हो चुके हैं। इसी मुहिम में अब तक 17350 साधक अपना योगदान दे चुके हैं। बोधराज सीकरी ने कहा कि पूरे विश्व के अंदर हनुमान जी से अधिक राष्ट्र भक्त कौन हो सकता है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की भांति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने आपको राष्ट्र के प्रति समर्पित कर दिया है। जो अपनी कर्मठ और ईमानदार कार्यशैली से देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं। सीकरी ने राष्ट्रीय ध्वज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने रंगों, अशोक चक्र आदि का महत्व समझाया। लोगों ने बोधराज सीकरी के वक्तव्य को बड़े ध्यान से सुना। उन्होंने बताया कि हर मंगलवार की तरह श्री जामपुर शिव मंदिर ईस्ट ऑफ कैलाश में 60 साधकों ने शाम की बैठक में 5-5 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया। कुल संख्या 300 हुई। जिसके बाद यह आंकड़ा 2 लाख 77 हजार 900 हो गया और साधकों की संख्या 17410 हो गई। कार्यक्रम के दौरान डॉ अलका शर्मा, गजेन्द्र गोसाईं, रमेश कामरा, ज्योत्सना बजाज, रचना बजाज, संतोष पाहुजा, पूनम गोसाईं, पुष्पा नासा, ओम प्रकाश गाबा, द्वारका नाथ मक्कड़, सीमा शर्मा, शानो पाहुजा, रणधीर टंडन, पंडित भीम दत्त, राजेंद्र, प्रदीप, धूप सिंह, जसवंत, भीम सिंह, मुकेश, धनीराम गुप्ता आदि मौजूद रहे।
फोटो नंबर 01 : कार्यक्रम में शामिल बोधराज सीकरी व अन्य।
००००००००००००००००००००००००००००००००
आईएनएचआरसीआई ने बच्चों संग मनाया स्वतंत्रता दिवस
गुरुग्राम, बुलंद खोज / लोकेश कुमार। इंडियन नेशनल ह्यूमन राइटस काउंसिल ऑफ इंडिया (आईएनएचआरसीआई) द्वारा सैक्टर 83 स्थित सफायर मॉल के पास गरीब बच्चो के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, जिसमें बच्चो को स्वतंत्रता दिवस के बारे मे बताया गया। संस्था की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नेहा सिरोही भारतीय का मानना है कि हम सभी को आजादी का महत्व समझना चाहिए हमें नहीं भूलना चाहिए कि किस तरह और न जाने कितने लोगो के बलिदान के बाद हमें आजादी मिली हैं, सभी के मन में भाईचारा राष्ट्रीय एकता और हमारे हर काम से हमारे देश का सम्मान हो ऐसा कार्य करना चाहिए, बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते है उन्हे जैसा आप ढालोगे वैसा ही बनेंगे, हम सभी बस अखंड भारत और राष्ट्र खुशहाल बने यही प्रयास कर रहे है। इस अवसर पर सरिता यादव, रचना मल्होत्रा, शशि, शशि पोडर, मिथलेश, पूनम, कीर्ति, नीलम, उर्वशी, उर्मिला वोहरा, मंजू यादव, रजिया सुल्ताना, स्नेह, सितारा, सुभाष गुलाटी, विधि आदि मौजूद रहे।
फोटो नंबर 02 : कार्यक्रम में शामिल संस्था के सदस्य व बच्चे।
००००००००००००००००००००००००००००००००
समाज उत्थान न्यास संस्था ने प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए अतिथियों को दिए निमंत्रण
गुरुग्राम, बुलंद खोज / लोकेश कुमार। समाज उत्थान न्यास संस्था द्वारा गत वर्षों की भांति इस बार भी वर्ष 2023 में उत्तीर्ण हुए 10 वीं और 12 वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 20 अगस्त 2023 को नारायणी वाटिका फरूखनगर में किया जा रहा है। जिसके लिए संस्था के पदाधिकारों द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी अतिथियों को निमंत्रण दिया गया। स्वामी सुशील गिरी जी की गरिमामयी उपस्थिति के साथ फरुखनगर के प्रमुख समाजसेवी बीरबल सैनी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राव नरबीर सिंह पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार, सत्य प्रकाश जरावता विधायक पटौदी, मेयर मधु अशोक आजाद, डॉ. डीपी गोयल, पवन सैनी, प्रदेश महामंत्री बीजेपी हरियाणा, डॉ. आरके गर्ग, अति विशिष्ट अतिथि संजय भसीन, सुरेंदर सैनी, सुमेर सिंह तंवर, नरेश सैनी उपाध्यक्ष शिक्षा समिति सोहना, एडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज, पार्षद ब्रहम यादव, पार्षद दिनेश सैनी, सरपंच हंसराज सैनी, नरेंद्र दत्त, मनीष सैदपुर, राघव हिन्द, सोनू सैनी रेवाड़ी स्वीट्स, सतबीर सैनी, प्रधान कपिल सलूजा, गुंजन महेता, पवन सैनी, अजय शर्मा और गुरुग्राम शहर के गणमान्य समाजसेवी रहेंगे। सभी ने इस प्रकार के आयोजन करने के लिए संस्था के पदाधिकारियों की प्रशंसा की। भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहने को कहा, जिससे कि बच्चों के मनोबल में उन्नति होगी। वे शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक उन्नति करेंगे। इसी श्रृंखला में संस्था के चेयरमैन नरेश सैनी, संरक्षक बुधराम , बीरबल सैनी, मदन लाल, मुख्य सलाहकार सूबे सिंह, सुरेश गौड़, महावीर, विजय, सुमित, तेजिंदर, हितेश, गगनदीप, कुलवंत और गौतम ने सभी अतिथियों को कार्यक्रम में आने और बच्चों को अपना स्नेह आशीर्वाद देने का आग्रह किया, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़े। वे और अधिक उत्साह एवं लगन के साथ अपने उज्जवल भविष्य की और अग्रसर हो। सभी ने इस कार्यक्रम में आने का आश्वासन दिया।
फोटो नंबर 03 : विधायक सत्यप्रकाश जरावता को निमंत्रण देते संस्था के सदस्य।
००००००००००००००००००००००
जीयू में दो दिवसीय संयुक्त अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
श्रेष्ठ और समर्थ भविष्य के लिए ऊर्जा का संरक्षण आवश्यक : दुष्यंत चौटाला
गुरुग्राम, बुलंद खोज / लोकेश कुमार। गुरुग्राम विवि के प्रबंधन विभाग और कॉलेज ऑफ बिजनेस, वैलपराइसो विश्वविद्यालय, इंडियाना, यूएसए के संयुक्त तत्वावधान में व्यापार की पुनर्कल्पना प्रौद्योगिकी एवं हरित प्रथाओं का उपयोग विषय पर दो दिवसीय संयुक्त अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ वीरवार को गुरुग्राम विवि के सभागार में किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य विचारों, प्रौद्योगिकियों , रणनीतियों और हरित प्रथाओं को गति प्रदान करना है जो आधुनिक युग में पर्यावरण संरक्षण हेतु व्यवसायों के संचालन के तरीके को नया आकार दे सके। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने मुख्य अतिथि एवं गुरुग्राम विवि. के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में शिरकत की। उप मुख्यमत्री ने कहा कि व्यवसाय विकास, नई तकनीक, और विशेष रूप से हरित प्रथाओं जैसे विषय केवल चर्चा के विषय नहीं हैं बल्कि ये ऐसे स्तंभ हैं जिन पर प्रगति, स्थिरता और नवाचार की इमारत टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि समाज की भलाई एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए हरित प्रथाओं के उपयोग पर ध्यान देना अत्यंत महत्वपूर्ण है। हरित ऊर्जा पूरे भारत में सतत विकास को गति दे सकती है । भारत हरित विकास और ऊर्जा क्षेत्र में परिवर्तन की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास कर रहा है, उन्होंने श्रेष्ठ और समर्थ भविष्य के लिए ऊर्जा के संरक्षण को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि व्यवसाय, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण चेतना के क्षेत्र एक-दूसरे के साथ जटिल रूप से जुड़े हुए हैं।आज हमारे बिजनेस मॉडल में नई प्रौद्योगिकियों का एकीकरण अब कोई विकल्प नहीं रह गया है; यह एक अनिवार्यता है। प्रो. दिनेश कुमार भी अपने विचार रखे। डीन अमरजीत कौर ने अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर बल दिया।
फोटो नंबर 04 : कार्यक्रम में शामिल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व विश्वविद्यालय के कुलपति तथा अन्य।
००००००००००००००००००००००००००००००००
विधायक सुधीर सिंगला ने शहर की समस्याओं को लेकर निगमायुक्त से की बैठक
कई क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी भी विधायक के साथ रहे मौजूद
गुरुग्राम, बुलंद खोज / लोकेश कुमार। विधायक सुधीर सिंगला ने शहर के कई क्षेत्रों की समस्याओं के संदर्भ में नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त पीसी मीणा से मुलाकात की। उन्हें सभी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करके इनके त्वरित समाधान के लिए कहा। इस दौरान विधायक सुधीर सिंगला के साथ पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, पूर्व पार्षद मंगतराम बगड़ी, बनवारी लाल सैनी, रमेश कालरा, लवली सलूजा, अशोक प्रजापति, देविंदर जैन, अनिल गोयल, अतुल सिंगला, एसके वत्स, विकास गुप्ता मौजूद रहे। इन सभी के क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर विधायक सुधीर सिंगला ने निगमायुक्त पीसी मीणा से चर्चा की। विधायक सुधीर सिंगला ने निगमायुक्त से कहा कि पानी, सीवरेज की सबसे अधिक शिकायतें आ रही हैं। कहीं छोटी सीवरेज लाइन है तो कहीं पानी का सप्लाई सुचारू नहीं हो पा रही। पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर विधायक ने कहा कि रेवले स्टेशन से चार-पांच चौक तक सीवरेज की लाइन डाली जाए। अपना एन्क्लेेव के सामने लक्ष्मण विहार की गली में सीवरेज की बड़ी लाइन डाली जाने की भी बात कही। आबादी बढऩे के हिसाब से पुरानी लाइन से काम नहीं चल रहा। भीमगढ़ खेड़ी की समस्याएं भी विधायक ने निगमायुक्त को बताई। जैकबपुरा रामलीला मैदान में अतिक्रमण के एक विषय पर भी चर्चा की गई। निगमायुक्त ने इस विषय से संबंधित फाइल का अवलोकन करके इसके जल्द निपटारे की बात कही। निगमायुक्त से मुलाकात के बाद विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि शहर के जिस भी क्षेत्र से कोई बड़ी समस्या का पता चलता है तो वे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर काम करते हैं। इससे पहले भी वे निगमायुक्त के साथ बैठक करके शहर की समस्याओं का समाधान करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में बिजली, पानी, सीवरेज व अन्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जा चुका है। जहां पर कुछ समस्या है, उन्हें भी लगातार दूर किया जा रहा है।
फोटो नंबर 05 : निगमायुक्त के साथ बातचीत करते विधायक सुधीर सिंगला।
०००००००००००००००००००००००००००
हर परिवार प्रकृति संरक्षण के लिए मिलकर पेड़ लगाए : नवीन गोयल
गुरुग्राम, बुलंद खोज / लोकेश कुमार। हर परिवार को प्रकृति के संरक्षण के लिए मिलकर पेड़-पौधे लगाने चाहिए। हमें अपने आसपास या किसी खुले स्थान पर पौधारोपण करके उनका संरक्षण भी करना चाहिए। अगर हम पेड़-पौधों का संरक्षण करें तो प्रकृति का संरक्षण होगा। यह बात पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कही। वे यहां अपनी पत्नी मोनिका गोयल पर्यावरण संरक्षण का संदेश के लिए पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे थे। नवीन गोयल ने स्कूल परिसर में विद्यार्थियों, स्टाफ के साथ मिलकर पौधे रोपे। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में पेड़-पौधों का बहुत अधिक महत्व है। पेड़ों के बिना हमारा जीवन भी शून्य है। क्योंकि जो पेड़ प्राकृतिक रूप से हमें ऑक्सीजन देते हैं, अगर पेड़ नहीं होंगे तो ऑक्सीजन का स्तर घट जाएगी। सबसे पहले तो ऑक्सीजन ही हमारे जीने के लिए जरूरी है। बाकी चीजें, संसाधन, सुख-सुविधाएं सेकेंडरी हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति के पास हमारे जीवन का अनमोल उपहार है तो हमें बीमार होने पर सही करने के लिए अनेक जड़ी-बूटियां भी हैं। यह अलग बात है कि अब हम इन जड़ी-बूटियों को सीधे प्रयोग ना करके दवा कंपनियों के माध्यम से प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए अपने आसपास के वातावरण को सही रखना चाहिए। हमारे शिक्षण संस्थानों, हमारी रिहायशी सोसायटी, कालोनी पेड़ों से हरी-भरी होनी चाहिए। भागदौड़ भरे जीवन में कुछ समय हमें प्रकृति को देना ही होगी। अगर ऐसा नहीं कर पाए तो अपनी अगली पीढियों को हम ना केवल अनेकों बीमारियां देंगे, बल्कि प्राकृतिक चीजों भी उनसे दूर हो जाएगी। नवीन गोयल ने कहा कि प्रकृति से मिलने वाली हर चीज का संरक्षण हमारे सुखमय जीवन के लिए जरूरी है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी बच्चों, शिक्षकों व अन्य लोगों से आग्रह किया कि सभी को दो-दो, चार-चार पेड़ लगाकर उनका परिवार के सदस्य की तरह पालन करना चाहिए। कुछ समय की बात होती है, फिर पेड़ बड़े होकर हमारा पालन करते हैं। हमें शुद्ध हवा, ऑक्सीजन देते हैं। इस अवसर पर प्रिंसिपल मोनिका मेहता, समाजसेवी अलका दलाल समेत स्कूल का स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।
फोटो नंबर 06 : कार्यक्रम में शामिल नवीन गोयल व अन्य।
००००००००००००००००००००००००००००००००००००००
संगठनात्मक कार्यक्रमो को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की हुई बैठक : गार्गी कक्कड़
गुरुग्राम, बुलंद खोज / लोकेश कुमार। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार को आगामी होने वाले संगठनात्मक कार्यक्रमो को लेकर जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं सोशल मीडिया के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने पूर्व में हुए बादशाहपुर विधानसभा एवं पटौदी विधानसभा के संपन्न हुए पन्ना प्रमुख सम्मेलन, चारों विधानसभा में संपन्न हुई तिरंगा यात्रा एवं अन्य संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की और आगामी कार्यक्रम को लेकर कहा कि 27 अगस्त को गुरुग्राम विधानसभा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन होना है जिसकी तैयारी के लिए आप सभी को अभी से ही जुट जाना चाहिए। जिससे कि कार्यक्रम सुंदर और भव्य हो। गार्गी कक्कड़ ने कहा कि कार्यकर्ताओं एवं पन्ना प्रमुखों की मेहनत के बल पर आगामी समय में चाहे वह नगर निगम का चुनाव हो या,लोकसभा व विधानसभा के चुनावों में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा के लिए चुनाव उत्सव की तरह होते हैं और भाजपा सदा इसके लिए तैयार रहती है भाजपा का पन्ना प्रमुख प्रत्येक वोटर तक पहुंचेगा। भाजपा देश की पहली पार्टी होगी, जिसके बूथों पर पन्ना प्रमुख होंगे। बैठक में जिला महामंत्री मनीष गाडोली, महेश यादव, जिला उपाध्यक्ष हरबीर अधाना, राजेश अरोड़ा, ज्योति डेम्बला, सोनाली मित्रा , जिला विस्तारक सतवीर गांधी, जिला सचिव सोनिया यादव, निधि राघव, प्रदीप जैलदार, जितेंद्र चौहान, हर्षवर्धन मित्तल, कार्यालय सचिव यादराम जोया, जयदेव शर्मा,अर्जुन शर्मा, अरुण बंसल, नरेश कुमार, धर्मेंद्र यादव,मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुलाटी, श्रवण अहूजा, प्रियव्रत सिंह, नितिन शांडिल्य, देवेंद्र यादव, अरुणी शुक्ला , कृष्ण यादव, रामकिशन राघव, गौरव चुघ, मुकेश शर्मा, दौलत राम, सुनील यादव, विरेंद्र सिंह, सरपंच, रामनिवास यादव, सोशल मीडिया जिला प्रमुख अन्नु जिंदल, अभिमन्यु कालडा, नमन अग्रवाल, दीपक गुप्ता, सुधांशु मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
फोटो नंबर 07 : बैठक में शामिल भाजपा पदाधिकारी।
००००००००००००००००००००००००००००००००
माता-पिता का अनादर करने वाला व्यक्ति खाता है जीवनभर दर-दर ठोकरें : गुरुदेव वसंत विजय
गुरुग्राम, बुलंद खोज / लोकेश कुमार। श्री कृष्णागिरी पाश्र्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ में राष्ट्रीय संत गुरुदेव वसंत विजय महाराज के सानिध्य में 55 दिवसीय शिव महापुराण यज्ञ का आयोजन चल रहा है। शिव महापुराण के छठे दिन शिव कथा प्रसंग पर गुरु देव ने प्रवचन किए। यज्ञ में सनातन मंत्रों की शक्ति का दिव्य नजारा देखने को मिला। कहीं कुमकुम बरसा तो कहीं अपने आप ही दीपक प्रज्ज्वलित हो उठे। भक्तों को अपने ईष्ट देवताओं कुलदेवी देवताओं के साक्षात दर्शन भी हुए। गुरुदेव ने शिव दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़ को अमावस्या के मौके पर एक अकाट्य मंत्र कवच दिया। यह कवच बहुत बल से काम करेगा। उन्होंने कहा कि मां बाप का सम्मान और सेवा करोगे तो जिंदगी में सुख शांति समृद्धि मिलेगी। क्योंकि यदि जन्म कुंडली में सूर्य बिगड़ा है तो पिता का अनादर किया है और यदि चंद्रमा बिगड़ा है तो मां का अपमान किया है। मां-बाप का अनादर करने वाला व्यक्ति दर-दर की ठोकरें खाता है। गुरुदेव ने कहा कि सनातन धर्म के मंत्र इतने शक्तिशाली है कि सालों की बीमारियां व परेशानियां दूर हो जाती हैं। आयोजकों का कहना है कि शिव कथा का श्रवण करने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। यह महोत्सव आगामी 5 अक्तूबर तक चलेगा। श्रद्धालु शिवलिंगों का निर्माण कर उनकी पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं।
फोटो नंबर 08 : शिव कथा का प्रवचन करते महाराज जी व उपस्थित जन।
००००००००००००००००००००००००००००००००००००००
वीर शहीदों को नाम स्वास्तिक फाउण्डेशन ने किया पौधारोपण
गुरुग्राम, बुलंद खोज / लोकेश कुमार। पर्यावरण को संतुलित रखने व बढ़ते प्रदूषण से आमजन को मुक्ति दिलाने के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाएं जुटी हुई हैं। इसी क्रम में पर्यावरण क्षेत्र में कार्यरत स्वास्तिक फाउण्डेशन भी पिछले कई वर्षों से पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए पौधारोपण अभियान चलाए हुए है। वीर शहीदों की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए उनके नाम पर पौधे रोपित कर रही है। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राज कुमार बिसरवाल का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर शहीदों के नाम पौधारोपण किया गया और सूरत नगर आदि क्षेत्रों में रोपित किए गए पौधों में बायो एंजायम तरल खाद डाली गई, जोकि पेड़ों की उर्वरक शक्ति बढ़ाने के साथ साथ उन्हें ज़मीन में लगने वाले कीड़ो से भी पौधों को बचाती है। क्षेत्रवासियों ने पौधों को मां भारती के तिरंगे रंग में सजाया हुआ था। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी आग्रह किया कि वे इन पौधों की नियमित रुप से सुरक्षा भी करें। यानि कि इनकी सिचाई आदि भी करते रहें और उन्हें आवारा पशुओं से भी बचाएं। क्षेत्रवासियों को रसोई से निकलने वाले कचरे से बायो एंजायम तरल खाद बनाने की प्रक्रिया भी संसथा ने उन्हें बताई। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों को क्षेत्रवासियों ने पुरुस्कृत भी किया गया।
फोटो नंबर 09 : पौधारोपण करते संस्था के पदाधिकारी।
०००००००००००००००००००००००००००००००००००
उप श्रमायुक्त कार्यालय में आज फिर होगी बैठक
गुरुग्राम, बुलंद खोज / लोकेश कुमार। जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों स्थित कई प्रतिष्ठानों में श्रमिक विवाद चले आ रहे हैं। श्रमिक यूनियनें संबंधित प्रतिष्ठानों के संचालकों पर आरोप लगाती रही हैं कि संचालकों की हठधर्मिता के कारण ही श्रमिक विवादों का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। संधार प्रतिष्ठान में भी पिछले कुछ समय से श्रमिक विवाद चल रहा है। श्रमिकों का आरोप है कि प्रबंधन ने कई श्रमिकों को नौकरी से निकाला हुआ है, जिसकी शिकायत श्रम विभाग कार्यालय में भी की गई है। गत दिवस श्रम विभाग के उप श्रमायुक्त दिनेश कुमार ने दोनों पक्षों की बैठक बुलाकर उनको सुना था, लेकिन कोई समझौता नहीं हो पाया था। इस समझौता वार्ता में श्रमिक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार भी शामिल रहे। अनिल पंवार का कहना है कि आज फिर दोनों पक्षों की बैठक होगी। उप श्रमायुक्त ने प्रबंधन से आग्रह किया है कि ऐसे सक्षम अधिकारी को बैठक में भेजा जाए जो निर्णय लेने के लिए अधिकृत हो, जिससे श्रमिकों की समस्याओं का समाधान भी हो सके। अनिल पंवार का कहना है कि आज की बैठक को लेकर श्रमिक बड़े उत्साहित हैं।
फोटो नंबर 10 : बैठक में शामिल होने जाते श्रमिक।
००००००००००००००००००००००००००००००००००००
आरडब्ल्यूए का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मिला अधीक्षण अभियंता से
गुरुग्राम, बुलंद खोज / लोकेश कुमार। सरस्वती एंक्लेव की आरडब्ल्यूए का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के अधिक्षण अभियंता राधेश्याम शर्मा से मिला और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। आरडब्ल्यूए के चेयरमैन हरिओम प्रधान, महासचिव अनिल पंवार का कहना है कि अधीक्षण अभियंता को सीवर व पेयजल तथा क्षेत्र में सफाई के बारे मे भी अवगत कराते हुए उनसे आग्रह किया कि मूलभूत सुविधाओं का कालोनी में विस्तार किया जाए। सदैव सीवर जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे सीवर का गंदा पानी गलियों में भरा रहता है और क्षेत्रवासियों का अपने घरों में जाना दूभर हो जाता है। उन्होंने अधिकारी से स्पष्ट कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो आरडब्ल्यूए को आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की ही होगी। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों का कहना है कि अधीक्षण अभियंता ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना और उनका शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन भी दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में सुखबीर सिंह, कृष्ण गाडौली, महावीर यादव, रणबीर शर्मा, प्रवीन कुमार, जसवंत सिंह, अतर सिंह आर्य, पवन धनकोट, जलबीर, सतपाल गुलिया, सुनील यादव, ओमप्रकाश यादव, ईश्वर सरपंच आदि शामिल रहे।
फोटो नंबर 11 : अधिकारी से मुलाकात करता प्रतिनिधिमंडल।
०००००००००००००००००००००००००००००००००००००
हरियाणा दलित साहित्य अकादमी ने भी किया ध्वजारोहण
गुरुग्राम, बुलंद खोज / लोकेश कुमार। हरियाणा दलित साहित्य अकादमी द्वारा बहरामपुर सैक्टर 73 में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। अकादमी के अध्यक्ष रोहताश सिह सिरोहिया ने ध्वजारोहण किया और शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उन्हीं के बलिदानों के कारण देश आजादहो सका है। उनके बलिदानों को सदैव याद रखना चाहिए और उनके परिजनों का भी पर्याप्त मान-सम्मान किया जाना चाहिए। संस्था से जुड़े परिवारों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्रसाद का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में संस्था के नवनीत तंवर, मेहर सिंह मेहंदिया, हरि चंद सिंघल, शिव कुमार, बने सिंह, नरेश नीमवाल, सुरेंद्र, शक्ति कुमार, ठाकुर सिंह आदि भी मौजूद रहे।
फोटो नंबर 12 : कार्यक्रम में शामिल अकादमी के सदस्य।
०००००००००००००००००००००००००००००००००००
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
गुरुग्राम, बुलंद खोज / लोकेश कुमार। अर्बन एस्टेट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (उर्वा) सैक्टर 4/7 द्वारा आयोजित तीज महोत्सव के दौरान सैक्टर 4 स्थित कम्युनिटी सेंटर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ उर्वा के अध्यक्ष धर्म सागर, वैश्य समाज के प्रधान विजय अग्रवाल, लाल चंद गोयल ने किया। शिविर में करीब 86 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच की गई। सामान्य, स्त्री रोग, बाल रोग, बीपी, शुगर आदि की निशुल्क जांच की गई। आयोजन में मनोज भारद्वाज, सुनील यादव, धीरज सेठी, आरके शर्मा, आरए मित्तल, जेएन यादव, राजन चढ्ढा, केएल जुनेजा, आरए यादव, एसके शर्मा, आरडी बंसल, आरपी शर्मा, वेद आर्य, तारा चंद रॉय आदि मौजूद रहे।
फोटो नंबर 13 : अतिथि का स्वागत करते आयोजक।
००००००००००००००००००००००००००००००
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानेसर की तीन कॉलोनियों को किया नियमित, पूरे प्रदेश की 450 कॉलोनियों को किया नियमित
गुरुग्राम, बुलंद खोज / लोकेश कुमार। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की 450 कॉलोनियों को नियमित किया। नियमित समय में इन कॉलोनियों का नोटिफिकेशन सरकार के द्वारा जारी कर दिया जाएगा। कॉलोनियों पर वैधता की मुहर लगने के बाद इन कॉलोनियों में सरकार की ओर से विकास कार्य कराए जाएंगें। इसी क्रम में मानेसर नगर निगम क्षेत्र के अधीन आने वाली 3 कॉलोनियों को भी नियमित किया गया है। वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने वक्तव्य के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने वर्ष 2014-2022 के दौरान 685 कॉलोनियों को नियमित किया है। इस वर्ष में 131 कॉलोनियों पर वैधता की मुहर पहले ही लगाई जा चुकी है। गुरूवार को भी 450 कॉलोनियों को अप्रूव किया गया है अर्थात मौजूदा वर्ष में ही प्रदेश की 581 कॉलोनियों को नियमित किया गया है। इतना ही नहीं 1856 अन्य कॉलोनियों को पक्का करने का कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार की इच्छा है कि प्रदेश में रेगुलेटिड कॉलोनियों की संख्या बढ़े, ताकि प्रदेश की जनता को सरकार द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने कॉलोनियों को नियमित करने के लिए न्यूनतम नियम बनाए है ताकि प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। जिन कॉलोनियों को पक्का यानि वैध किया जाएगा, उनमें मुख्य नियम है कि कॉलोनियों की मुख्य सडक़ 6 मीटर और आंतरिक सडक़ 3 मीटर की होनी चाहिए। इन नियमों को भी आम लोगों को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है ताकि जिन कॉलोनियों को नियमित किया जा रहा है उनमें आकस्मिक सेवाएं दी जा सके। यदि कॉलोनियों की सडक़ें तंग होंगी तो वहां पर किसी दुर्घटना के समय अग्निशमन वाहन या अन्य जरूरी सेवाएं, सुविधाएं समय रहते दी जा सके। इस मौके पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अलका चैधरी, सहायक नगर योजनाकार सिद्धार्थ खंडेलवाल, एसडीओ प्लानिंग विपिन, गांव भांगरौला के पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह, ग्राम पंचायत समिति के प्रधान जय प्रकाश, उप प्रधान किरोड़ीमल, आरडब्ल्यूए प्रधान हरपाल सिंह, निहाल सिंह, समय सिंह, वेद प्रकाश सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।
फोटो नंबर 14 : कार्यक्रम को संबोधित करते अधिकारी।
००००००००००००००००००००००००००००००
आप कार्यकर्ताओं ने मनाया अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन
गुरुग्राम, बुलंद खोज / लोकेश कुमार। आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी व कार्यकर्ताओं ने आप जिलाध्यक्ष की अगुवाई में शांति नगर स्थित जिला कार्यालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन मनाया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अपनी नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं से दिल्ली और पंजाब के लोगों के जीवन में अमूलचूल परिवर्तन लाने की देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी सराहना की जा रही है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
००००००००००००००००००००००००००००००००००००००
व्यक्तित्व और सामाजिक अनुभवों की कसौटी पर सदैव खरे उतरे अमृतलाल नागर : संदीप जौहरी
गुरुग्राम, बुलंद खोज / लोकेश कुमार। हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकारों में अमृतलाल नागर की भी गिनती की जाती है। उन्हें साहित्य जगत में उपन्यासकार, नाटककार, निबंधकार, संस्मरण, अनुवादक, बाल साहित्यकार के रुप में भी जाना जाता है। उनकी जयंती पर उन्हें याद करते हुए शिक्षाविद् संदीप जौहरी ने कहा कि उनका जन्म 17 अगस्त 1916 को उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के गोकुलपुरा गांव में हुआ था। उनका परिवार लखनऊ आकर बस गया था। धनाभाव के कारण वह नियमित शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके, लेकिन फिर भी उन्होंने स्वाध्याय द्वारा साहित्य, इतिहास, पुराण, पुरातत्व, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान आदि विषयों पर तथा हिन्दी, गुजराती, मराठी, बांग्ला एवं अंग्रेज़ी आदि भाषाओं पर अधिकार प्राप्त कर लिया था। जीवन-यापन करने के लिए उन्होंने नौकरी भी की और मुक्त लेखन का कार्य भी जारी रखा। उन्होंने फिल्म क्षेत्र में भी लेखन कार्य किया। शिक्षाविद् ने कहा कि नागर जी अपने व्यक्तित्व और सामाजिक अनुभवों की कसौटी पर सदैव खरे उतरे। उनकी कसौटी मूलभूत रूप से साधारण भारतीय जन की कसौटी है, जो सत्य को अस्थिर तर्कों के द्वारा नहीं, साधनालब्ध श्रद्धा के द्वारा पहचानती है। जौहरी का कहना है कि उनकी रचनाओं बूंद और समुद्र पर काशी नागरी प्रचारिणी सभा का बटुक प्रसाद पुरस्कार एवं सुधाकर रजत पदक, सुहाग के नूपुर पर उत्तर प्रदेश शासन का प्रेमचन्द पुरस्कार, अमृत और विष पर साहित्य अकादमी पुरस्कार एवं सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार तथा साहित्यिक सेवाओं पर युगान्तर पुरस्कार भी उन्हें दिया गया। उनकी कृतियों ने हिन्दी साहित्य की गरिमा बढ़ाई है। 23 फऱवरी 1990 को उनका निधन हो गया था। संदीप जौहरी ने साहित्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे युवा साहित्यकारों से आग्रह किया कि वे साहित्यकार अमृतलाल नागर के दिखाए रास्ते पर चलें, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।
०००००००००००००००००००००००००००००००००००००