ab tak nyay# छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
By -
August 19, 2023
छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारफतेहपुर जिले में मकान मालिक की पुत्री का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामला सामने आया है। पुलिस ने आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में आरोपी किरायेदार पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी जिला सांख्यिकी विभाग में संविदा कर्मी के पद पर तैनात है।सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली स्नातक की छात्रा है। छात्रा के घर में किराये पर सीतापुर जिला महमूदाबाद पोस्ट डफरा निवासी अनमोल सिंह रहता है। अनमोल सिंह सांख्यिकी विभाग में संविदा कर्मी है। छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया।वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। उसका अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट, अपहरण, धमकी, छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।