प्रतापगढ़, । धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो
। प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, गौ हत्या बंद हो। सनातन धर्म का प्राण बना यह जयघोष प्रतापगढ़ में जन्मे स्वामी करपात्री जी महाराज ने दिया था। आज शुक्रवार को उनका जन्मोत्सव है। उनका जन्म श्रावण मास शुक्ल पक्ष द्वितीया को भटनी लालगंज गांव में हुआ था। बचपन में उनका नाम हरिनारायण था। वह आठ-नौ वर्ष की आयु से ही घर से चले गए थे। उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती तक को भी शास्त्रार्थ में पराजित किया था।