abtaknyay# दुष्कर्म के आरोप में कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा का भतीजा वीरेंद्र गिरफ्तार
By -
August 25, 2023
दुष्कर्म के आरोप में कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा का भतीजा वीरेंद्र गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल,खेडली थाना पुलिस ने 43 वर्षीय महिला से दुष्कर्म के आरोप में अलवर के कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा का भतीजा वीरेंद्र ऊर्फ बीरु बैरवा को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेजा दिया है।अलवर जिले के खेडली थाना पुलिस ने एक 43 वर्षीय महिला से दुष्कर्म के आरोपी कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा के भतीजा वीरेंद्र ऊर्फ बीरु बैरवा को गिरफ्तार किया है। खेड़ली थाना पुलिस ने वीरेंद्र उर्फ वीरू बैरवा को आज सुबह गिरफ्तार करने के बाद में खेड़ली के एसीजीएम कोर्ट में पेश किया, जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी बीरु बैरवा को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।पुलिस ने 31 जुलाई की रात को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसके बाद पीड़िता का मेडिकल कराया और गत शुक्रवार को कोर्ट में 164 के बयान दर्ज करवाए। इसके बाद आज खेरली थाना पुलिस ने 323, 376 (2)(N),504,506 आईपीसी की धाराओं में आरोपी बीरु बैरवा को गिरफ्तार कर लिया।
थाना इलाके की रहने वाली एक 43 वर्षीय महिला ने परिवार को जान से मारने की धमकी देकर दो साल से देह शोषण करने का आरोप लगाया था। इसके आलावा आरोपी के द्वारा पीड़िता को आंगनबाड़ी और अन्य किसी विभाग में सरकारी नौकरी में लगवाने का झांसा देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया और पीड़िता के अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लगातार दो साल से देह शोषण करता रहा था। यह नहीं आरोपी के द्वारा राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करते हुए पीड़िता के पति को दो बार पुलिस की धमकी देकर थाने में ले जाकर प्रताड़ित भी करवाया था।
पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि करीब दो साल पहले मेरे पति के जानकार वीरू उर्फ वीरेंद्र निवासी खेड़ली मेरे घर आता जाता था और मुझ पर गंदी नजर रखता था। मेरे ब्यूटी पार्लर की दुकान पर घुस जाता। इधर-उधर की बात करता और मुझे अपने झांसे में फंसाने की कोशिश करता और कहता कि मैं विधायक बाबूलाल बैरवा का भतीजा हूं उसका पीए भी मैं हूं। तुम्हारी सरकारी नौकरी आंगनबाड़ी में लगवा दूंगा। तुम्हारे आवश्यक दस्तावेज मुझे दे दो। उसका मेरे ब्यूटी पार्लर की दुकान में रोजाना आना-जाना शुरू हो गया।
एक दिन मेरे पति घर पर नहीं थे मैं घर पर अकेली थी। दुकान बंद होने के कारण मेरे घर में घुस आया मुझे अकेला देखकर जबरदस्ती करने लगा। मना किया तो मेरा मुंह भींच दिया और दुष्कर्म किया। मेरी और खुद की अपने मोबाइल से गंदी गंदी वीडियो और फोटो बना ली और दुष्कर्म करने के बाद धमकी देकर गया कि अगर यह बात तुमने तुम्हारे पति आने को बताई तो मैं तुम्हारे बच्चे और पति को जान से मार दूंगा।