ज्ञानवापी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राय पर पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि
मुख्यमंत्री आवास की दीवारें चिल्ला-चिल्ला कर रह रही हैं कि हमें गंगा जल से क्यों धुलवाया गया। वर्ष 2017 में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम की कुर्सी संभाली थी तो अखिलेश यादव का कहना है कि योगी ने मुख्यमंत्री के कालीदास मार्ग स्थित आवास को गंगाजल से धुलवाया था। अखिलेश मानते हैं कि पिछड़ा वर्ग के सीएम के आवास में रहने के चलते योगी ने वहां गंगाजल छिड़कवाया। यहां बता दें कि सीएम ने कहा है कि ज्ञानवापी की दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर इसके मंदिर होने का प्रमाण दे रही हैं।