अश्लील वीडियो बनाकर महिला को कर रहा था ब्लैकमेल, हुआ गिरफ्तार
सेंट्रल दिल्ली के साइबर सेल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो महिला का अश्लील वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपी पीड़िता से सोशल मीडिया पर मिला और उससे दोस्ती कर ली, वह उसे वीडियो कॉल करता था और पीड़िता के आपत्तिजनक वीडियो मांगा करता था. आरोपी पीड़िता से अब तक सवा लाख रुपये वसूल चुका है और क्लिप वायरल करने की धमकी देकर 70 हजार रुपये की मांग कर रहा था.