पटना में कोचिंग संचालक ने महिला का बना लिया अश्लील वीडियो,फिर करने लगा ब्लैकमेल और बार-बार.
By -Rajesh Kumar Siddharth
August 19, 2023
पटना में कोचिंग संचालक ने महिला का बना लिया अश्लील वीडियो,
फिर करने लगा ब्लैकमेल और बार-बार......पटना में एक महिला का अश्लील वीडियो बनाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर कदमकुआं थाना में एक 42 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज कराया है. घटना बीते शनिवार की है. जब कदमकुआं थाना क्षेत्र के लंगरटोली इलाके के रहने वाले दो पक्षो में बीच सड़क पर मारपीट होने लगा. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले आई.