श्रावस्ती जमुनहा तहसील क्षेत्र में 148 दूर्गा माता का प्रतिमा का सकुशल विसर्जन किया गया विभिन्न जगहों पर प्रतिमा विसर्जन भाकला पुल बरही घाट माधवपुर घाट ककरधारी घाट राप्ती बैराज झुंझुनू घाट लक्ष्मणपुर घाट आदि जगह पर प्रतिमा विसर्जन कराया गया जिस पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी इंतजाम किए गए थाना मल्हीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हरदत नगर गिरंट थाना सोनवा प्रभारी निरीक्षक वी सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र का भ्रमण करते रहे प्रतिमा के साथ पुलिस बल होमगार्ड पीआरडी के जवान तैनात किए गए