ब्रेकिंग न्यूज़इस समय की बड़ी खबर तहसील मिश्रिख कोतवाली मिश्रिख एसडीमम निवास के सामने मिश्रिख सीतापुर रोड पर
मोटरसाइकिल और बोलेरो आपस में भिड़े मोटरसाइकिल सवार हो गया गंभीर रूप से घायल पुलिस ने ऑटो में डालकर सीएससी मिश्रिख इलाज के लिए भेजाहै बोलोरो ड्राइवर गायब हो गया पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कहां कहां के हैं लोग मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है पुलिसदोनों गाड़ी मोटरसाइकिल बोलेरो कोतवाली में खड़ी कर लिया है जांच पड़ताल जारी है बोलोरो नंबर ᵘᵖ34ᶻ8683. मोटरसाइकिल नंबर ᵘᵖ34ᵇᵃ2987 जो साफ दिखाई नहीं दे रहा है रिपोर्टर रामकृष्ण