बक्शी का तालाब छेत्र के ग्राम पंचायत कुम्हरावां में भव्य रूप से मेला दसहरा मनाया गयाकुम्हरावां छेत्र के अंतर्गत में दसहरा मेला विगत वर्षों से होता चला आ रहा है कुम्हरावां मेला कमेटी द्वारा किया गया वही कुम्हरावां मेला मैदान पर रामलीला में रावण का युद्ध हुआ जिसमें राम ने रावण को बाण मारकर रावण का वध कर दिया बुधवार को रामलीला के मंचन करके रावण वध किया गया वही मेला देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुँच कर मेले का आनन्द लिया इसी मौके पर कुम्हरावां दसहरा मेला समिति के मेला स्वागताध्यक्ष अमित बाजपेई(संजू) प्रधान कुम्हरावां, प्रधान मेला संरक्षक दिलीप मिश्रा, मेला संरक्षक श्री कान्त मिश्र रमेश पाण्डेय, दिलीप मिश्र, रामकिशोर मिश्रा, डॉ संजीव शुक्ल संदीप बाजपेई,धर्मेन्द्र मिश्रअध्यक्ष बाबा भगवान दास पुजारी जी उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्र, प्रवीण मिश्र ,राजीव मिश्र, शिवप्रकाश सिंह (पैगू)
जन सम्पर्क अनूप मिश्र, विष्णु द्विवेदी आदि सदस्य गण बता दे कि स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस बल मौजूद रहे