पत्रकारो का उत्पीडन लोकतंत्र की हत्या डा0 चन्द्रपाल
सीतापुर-अन्तर्राष्ट्रीय प्रेस परिषद द्वारा पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार विकास भवन के सामने परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ की अध्यक्षता में पत्रकार उत्पीड़न के विरोध में जनसभा की गई जिसमें मुख्य अतिथि माननीय चन्द्रपाल पूर्व आई0ए0एस0 जिलाधिकारी सीतापुर एवं पूर्व योजना आयोग सलाहकार भारत सरकार, नई दिल्ली तथा विशिष्ट अतिथि रेखा रानी पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट उ0प्र0 लखनऊ रही।
उपस्थित पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए पूर्व कलेक्टर चन्द्रपाल ने कहा जनपद सीतापुर से मेरा पुराना रिश्ता है क्योकि जनपद सीतापुर में कलेक्टर के पद पर कार्य करते हुए गरीबो, पीडितो, पत्रकारो, महिलाओ को न्याय देने का काम किया है। मै जिला प्रशासन से मांग करता हूॅ कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है इसलिए पत्रकारो का उत्पीडन होना शासन और प्रशासन की उदासीनता और लोकतंत्र की हत्या है इसलिए जिला प्रशासन इसे गम्भीरता से ले और पत्रकारो के साथ अभद्रता करने या उन्हे जान से मार देने की धमकी देने वालो को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजे जिससे लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ की रक्षा हो सके और पीडितो की आवाज शासन प्रशासन तक पहुंच सके।
पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट रेखा रानी ने कहा भारतीय संविधान मे पत्रकारो को मौलिक अधिकार के रूप में शक्ति प्रदान की गई है परन्तु अब खाकी और खादी तथा माफियाओ की गठजोड के चलते पत्रकारो पर झूठे मुकदमा लिखा जाना उन्हे धमकी देना या उनकी हत्या कर देना खबर न प्रकाशन करने की धमकी देना मानव के अधिकारो के हनन के साथ-साथ भारतीय संविधान का हनन हो रहा है इसलिए मै उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री से मांग करता हॅू कि पत्रकारो की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाये और उनके अधिकारो की रक्षा ही जाये।
बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी वंशराज भारती ने कहा लोकतंत्र की चौथे स्तम्भ का उत्पीडन होना समझो संविधान और लोकतंत्र का अपमान है। इसलिए पत्रकारो का उत्पीडन अब बर्दाश्त नही किया जायेगा।
पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ ने कहा जब तक पत्रकारो को न्याय नही मिल जाता और फर्जी मुकदमें वापस नही किये जाते तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। श्री सिद्धार्थ ने कहा पत्रकारो पर दर्ज फर्जी मुकदमे तत्काल वापस लिये जाये और पत्रकारो को धमकी देने वालो या उनका उत्पीडन करने वालो को जेल भेजा जाये तथा पत्रकारो को टोल टैक्स एवं बस, रेल एवं हवाई यात्रा माफ किया जाये।
मनोज निगम प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा जनपद सीतापुर ही नही पूरे प्रदेश में पत्रकारो का उत्पीडन चरम सीमा पर है अब कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा और सडक से लेकर संसद तक आवाज उठाई जायेगी इस अवसर पर अखिलेश विश्वकर्मा, राजेश वर्मा, आदित्य दीक्षित, सोनम गौतम, सतीश कुमार आर्या, शेष कुमार शुक्ला, रामू शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, बब्लू कुमार, कमलेश कुमार, रामकृष्ण, संजीव राणा, रोहित, विनय शुक्ला, अरूण मिश्रा, पवन तिवारी, सोनू मिश्रा, ममता तिवारी, रजनी रावत, निर्दोष तिवारी, मनोज कुमार रस्तोगी, सुमन देवी, सर्वेश कुमार मौर्या, गंगा प्रसाद जायसवाल, वन्दना नाथ, शैलेन्द्र मिश्रा, नवनीत बाजपेई, हंस राज वर्मा, रमाकान्त, दिलीप कुमार, विनोद कुमार, राजेश, शीला, मीना, यदुरानी, उमा देवी, विमलेश कुमारी, अनीता देवी, उषा सिंह, आरती सिंह, कमलेश कुमार, अंकित कुमार शुक्ला, राजा करन सिंह, रामनरेश, अरविन्द कुमार, राजाराम राठौर, डा0 श्रीकुमार, रंजीत बंसल, योगेन्द्र शुक्ला, अनीता मिश्रा, आदित्य प्रकाश दीक्षित, अभिषेक कुमार, अशोक कुमार यादव, धर्मेन्द्र संदीप राजपूत, राजपाल वर्मा, कुलदीप राठौर आदि सैकडो पत्रकार एकत्रित होकर विकास भवन के सामने एकस्वर में कहा कि यदि सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर पत्रकारो को सुरक्षा नही दिया और पत्रकार उत्पीडन बन्द नही हुआ तो आने वाले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर पत्रकार की आवाज न उठाने वाली सभी राजनैतिक पार्टी का विरोध करते हुए उनकी पार्टीयो की नीतियों एवं उनकी जनसभाओ तथा अन्य कार्यक्रमो को कवरेज करने का बहिष्कार करेगे।