बाडी मथुरा रोड़ की हालत खराब, जिम्मेदार अधिकारियों का नहीं कोई ध्यान निर्माण विभाग की हठधर्मिता का शिकार सरमथुरा रोड़ भोला बुध्दु बाग के पास के हालात, हालांकि जब जिम्मेदारों ने ध्यान नही दिया तो अपना घर पदाधिकारियों ने गड्डो में मरहम डलवाकर कही हद तक रास्ते को सुगम किया, लेकिन पानी निकासी व्यवस्था नहीं होने से स्थिती पूर्व की तरह हो रही है। अभी भी रोड़ पर पानी भरा हुआ है निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इस रास्ते से रोज अधिकारियों का निकलना होता है फिर भी किसी को रोड की हालत नहीं दिखाई देती, लगता है कि ज़िम्मेदार अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।