रायबरेली जिले के राही ब्लॉक में मेरी माटी मेरा देश के तहत निकाली गई जुलूस यात्रा
रायबरेली जिले के राही ब्लॉक में मेरी माटी मेरा देश के तहत निकाली गई जुलूस यात्रा और यह यात्रा राही ब्लॉक से लेकर राणा बेनी माधव सिंह चौराहे तक निकाली गई और इस यात्रा में राही ब्लॉक के समस्त ग्रामवासी और ग्राम पंचायत मौजूद रहे,
और यह अमृत कलश यात्रा भारत के वीरो को नमन करने के लिए निकाली गई है हमारे देश में अनेकों वीरो ने देश की माटी के लिए बलिदानी दी, इस कार्यक्रम में कई गांवों की सामूहिक यात्रा के साथ लोगों ने भारत के अमर शहीदों को नमन किया I
अब तक टीवी चैनल
आशीष त्रिपाठी रायबरेली से