बिहार और यूपी पड़ोसी राज्य हैं। दोनों जगह रिकॉर्ड बन रहे हैं। बिहार में एक दिन में सवा लाख़ नौकरी देकर रिकॉर्ड बन रहा और यूपी में 22 लाख़ दीए जला कर रिकॉर्ड बनाया जा रहा। बिहार में एक साल में साढ़े चार लाख़ नौकरी देकर रिकॉर्ड बन रहा तो वहीं यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले के शिकार अपनी नौकरी माँग रहे तो उन्हें लाठी जेल मिल रही।