बीच सड़क दबंगों ने युवक की जमकर की पिटाई वीडियो वायरल.... युवक पर जमकर बरसाए थप्पड़, घूंसे और चप्पल,आधा दर्जन दबंग बीच सड़क मचाते रहे उत्पात,अनवरगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
wwwwwww
wwwww
सत्यम शर्मा को बेरहमी से मारा जा रहा है, उन पर लाठियों की बौछार की जा रही है, वो अपने जान की भीख मांग रहे हैं, रहम करने के लिए हाथ जोड़ रहे हैं. कट्टे की नोक गुंडे उन्हें मार रहे हैं. नॉबपोश दबंगों द्वारा पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. मामला अप के सुल्तानपुर का.