यूपी के इस गांव में करवा चौथ नहीं मनातीं सुहागिनें, व्रत तो दूर सोलह श्रृंगार भी नहीं करतीं महिलाएं
मथुरा जिले के सुरीर गांव में सती का शाप है ये किवदंती है। इस गांव में महिलाएं पति व पुत्रों की लंबी उम्र की कामना नहीं करती हैं। यहां व्रत और श्रृंगार भी नहीं रखा जाता है। सती का मंदिर भी इस गांव में बना है। लेकिन ये कब और कितना पुराना है इसकी किसी को जानकारी नहीं है।