छोटी छोटी बात को लेकर लोग एक दूसरे को मारने मरने में उतारू हो जाते हैं।
न कानून का डर न प्रशासन का भय।
एक पति पत्नी जोड़े को चार दबंग किसम के लोग बेरहमी से मार रहे हैं। और सैकड़ों लोग तमासगीर बने तमाशा देख रहे हैं।
वायरल वीडियो थाना गुजैनी क्षेत्र के रामगोपाल चौराहा समीप लगने वाली शब्जी मंडी का बताया जा रहा है। जांच कर त्वरित कार्यवाही की जानी चाहिए