बृज नाथ दुबे अब तक न्याय
मछली शहर जौनपुर
स्व0 रमाकांत त्रिपाठी व स्व0 रामचंद्र त्रिपाठी के स्मरण दिवस के अवसर पर किया गया वस्त्र व कंबल वितरण
---------------------------------------------
हजारों लोगों को किया गया कंबल वितरण
मछलीशहर जौनपुर- जनपद के तहसील मछलीशहर क्षेत्र के ग्राम करौरा में स्व0 रमाकांत त्रिपाठी व स्व0 रामचंद्र त्रिपाठी के स्मरण दिवस के अवसर पर गरीबों, नि:सहाय, दिव्यांग को वस्त्र व कंबल वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय मंत्री काशी प्रांत श्रीमती अर्चना शुक्ला रही। बता दें कि अतिथिगणों ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्व0 रमाकांत त्रिपाठी एवं स्व0 रामचंद्र त्रिपाठी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।और दो मीनट मौन रहकर पूण्यआत्माओं को नमन किया गया।सर्वप्रथम मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा गरीबों, नि:सहाय, दिव्यांग,एवं जरूरतमंदों को स्वेटर व कंबल वितरण करते हुए कहा कि सेवा का अवसर मिलना यह भगवान की कृपा है।इस कार्यक्रम के अवसर पर कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आरबी चौहान, सिद्धि विनायक एजेंसी के प्रबंधक रोशन दुबे, मछलीशहर थानाध्यक्ष यशवेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष सुजानगंज रोहित मिश्रा, 99 स्टोर के मालिक फखरुद्दीन (पप्पू खान)समाज सेवी सौरभ सिंह ,आशीष मिश्रा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।इस कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संजय सिंह ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित दिवाकर दुबे, किरन दुबे, शिव त्रिपाठी उमेश त्रिपाठी आकाश त्रिपाठी आयुष त्रिपाठी अर्चना त्रिपाठी प्राची त्रिपाठी संगीता त्रिपाठी सोनू तिवारी मोहित तिवारी नीरज प्रिंस शेषनाथ इंद्र प्रकाश सुरेंद्र सिंह पम्मी गॉड बीपी श्रीवास्तव तथा दीपक मास्टर सहित क्षेत्रीय व ग्राम वासी उपस्थित रहे