दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को दिया अंजाम
पेट्रोल पंप सेल्समैन को पीटकर बदमाशों ने 21हजार रूपए लूटे
अबतक न्याय संवाददाता आशीष शर्मा
धौलपुर,23दिसंबर।
दो बाइक सवार पर आए पांच बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर हवाई फायर कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।दोपहर करीब 2बजे पांच बदमाशों ने धौलपुर जिले के सैंपऊ क्षेत्र स्थित करीमपुर में महालक्ष्मी पेट्रोल पंप पर अवैध कट्टों से कई हवाई फायर किए।हवाई फायरिंग की घटना को देख जैसे ही पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन ने बाहर आकर रोकने का प्रयास किया।तो बदमाशों ने सेल्समैन को जमकर पीटा और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया।साथ ही 21हजार रुपए भी लूट लिए।पंप पर पेट्रोल भराने आए लोग उक्त घटना को देख भाग खड़े हुए।आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरभान सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा और धौलपुर ग्रामीण सीओ बाबूलाल मीणा मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे।ये पूरे वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो है।जहां पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से एक बदमाश की पहचान कर उसकी तलाशी शुरू कर दी है।बदमाश कल्याण ठाकुर बताया गया है,जो अभी जेल से छूटकर आया था।जानकारी के अनुसार विगत 19जनवरी 2023 को मानिया थाने की खेरली रपट पर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ था।कल्याण ठाकुर पहले भी कई मामलों में वांछित था।कल्याण ठाकुर के साथ अन्य चार बदमाश अजीत,विष्णु,लालू और कल्ला भी शामिल थे।जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
पेट्रोल पंप संचालक ने ये कहा
पीड़ित पेट्रोल पंप संचालक अभिषेक छाडी ने पुलिस को बताया है, कि पिछले एक महीने में तीन बार इसी प्रकार बदमाशों ने रंगदारी मांगी।लेकिन रंगदारी न देने पर इसी प्रकार की तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया है।मेने कई बार इस प्रकरण को लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी।तब पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कल्याण ठाकुर के साथी बदमाश मौनी जाट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।उसी घटना का बदला लेने के लिए फिर से कल्याण ठाकुर अपने साथियों के साथ फिर रंगदारी देने की बात कर रहा था।उसी के तहत आज उसी वारदात को अंजाम दिया गया।