आलाव जलाने की मांग के साथ कम्बल वितरण कराने की आम जनमानस की मांग।
गिरंट बाजार । संवाददाता संदीप त्रिपाठी
क्षेत्र में दो दिनों से अचानक ठंठ व कोहरे का प्रकोप क्षेत्र में बढ़ गया है जिसके कारण हर सरकारी दफ्तरों व सार्वजनिक स्थलों और बाजारों के मुख्य चौराहों पर आने जाने वाले हर व्यक्ति काफी ठंठ से परेशान नजर आ रहे हैं। विकास क्षेत्र जमुनहा के हरदत्त नगर गिरंट , धन्नीपुरवा चौराहा , बदलाचौराहा , नासिरगंज बाजार , मिर्जापुर चौराहा , इमलियाकरनपुर चौराहा , हरबंशपुर चौराहा सहित अन्य चौराहा पर इस कड़ाके ठंठ की वजह से हर आमजनमानस परेशान है। क्षेत्रवासी कृपा राम यादव, केशव राम यादव , रक्षा राम यादव , रामदयाल शर्मा , हरी यादव , साधू , वेदप्रकाश यादव , अमरजीत यादव , बाऊर यादव , पहलवान खां , मुन्ना खां , दिनेश कुमार जयसवाल , संतोष कुमार गुप्ता , सोनू सोनी , कुलदीप त्रिपाठी ने क्षेत्र में आलाव जलवाने के साथ ही कम्बल वितरण कराने की अपील शासन व जिलाप्रशासन से की है।
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
aमहोली क्षेत्राधिकारी अमन सिंह व कोतवाली प्रभारी उमाकांत शुक्ला के द्वारा बड़ागांव चौराहे मै पैदल ग्रस्त किया गया
रिपोर्ट पदुम सिंह तोमर महोली सीतापुर
कोतवाली महोली क्षेत्र की कोतवाली परिसर से बड़ागांव चौराहे में सीओ अमन सिंह कोतवाली प्रभारी उमाकांत शुक्ला कस्बा इंचार्ज आशुतोष मिश्रा उप निरीक्षक राधेश्याम यादव एवं ,आरक्षी विकास यादव मोहित नागर , के साथ एस एस आई शैलेंद्र सिंह सिंह कांस्टेबल ढाका व अरुण मिश्रा मौजूद रहे।
कोतवाली प्रभारी उमाकांत शुक्ला तथा
निरीक्षक अपराध अमर सिंह संयुक्त रूप से पैदल रुट मार्च किया सड़क के किनारे खड़े वाहनों तथा अनावश्यक खड़े लोगों को उचित दिशा निर्देश दिया
वही क्षेत्र के लोगों का कहना यह भी है । इंस्पेक्टर उमाकांत शुक्ला ने जब से कोतवाली का कार्यभार संभाला लोगों को न्याय मिलता है।
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत
थाना क्षेत्र मलहीपुर के अंतर्गत बहराइच से जमुनहा मार्ग पर ग्राम पंचायत हरिहरपुर करनपुर के प्राथमिक विद्यालय के पास मोटरसाइकिल गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और गाड़ी चालक की मौके पर मौत होगयी जिसे एंबुलेंस द्वारा सीएससी मल्हीपुर लाया गया जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया गाड़ी चालक रितेश कुमार पुत्र रक्षा राम अयु 23 वर्षष
थाना सोनवा निवासी ग्राम गिलौली सोनवा स्टोर के पास का रहने वाला है और यह है रात्रि में चहलवा ग्राम पंचायत में पानी टंकी बनी हुई है जिस पर रात्रि की ड्यूटी करके घर वापस जा रहा था रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और मौके पर मौत होगी साथ में उसका साला राजेंद्र प्रसाद पुत्र ननगोड़े निवासी काटकुइया थाना सोनवा ने मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे चालक की मौत हो गई पीछे बैठे राजेंद्र प्रसाद सुरक्षित हैं डॉक्टर ने पोस्टमार्टम हेतु सूचना थाना मल्हीपुर पुलिस को भेज दिया गया है और पुलिस कार्यवाही में जुट गई है परिजनों को भी सूचना दे दिया गया है
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म
थाना क्षेत्र मल्हीपुर के अंतर्गत माल्ही चौराहा के निवासी मजनू पुत्र मोहर्रम अली ने थाना मल्हीपुर में तहरीर दिया है कि मेरी नाबालिक पुत्री आयु लगभग 14 वर्ष जो सौच के लिए शाम को गई थी और माल्ही के निवासी अर्जुन वर्मा पुत्र ननकू वर्मा व मदन वर्मा पुत्र सोमई निवासी माल्ही दाखिला चमार पुरवा पर आरोप लगा है कि मेरी लड़की को जबरन मुंह में कपड़ा ठूस कर उठा लेंगये और माली गांव के पूरब साइड में बाग में रात भर रखा और बारी-बारी से दोनों लोग बलात्कार किया इस संबंध में मजनू ने थाना मल्हीपुर में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है इस संबंध में थाना प्रभारी मल्हीपुर से बात किया गया तो बताया गया कि तहरीर मिला है मामला को सज्ञान में लेते हुए जांच किया जा रहा है तत्काल प्रभाव से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
गौरव अवस्थी उर्फ़ छोटू उम्र 25वर्ष फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला को किया समाप्त
मृतक गौरव अवस्थी उर्फ़ छोटू के पिता का नाम संतोष कुमार अवस्थी व माता का नाम सुमन अवस्थी है। जो सेक्टर 3\132 जानकीपुरम विस्तार के निवासी है ।फरेन्सिक टीम व पुलिस टीम मौक़े पर मौजूद है। शव का पंचनामा करवा कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
अभी तक फाँसी लगाने के कारण का पता नहीं चल पाया है पुलिस ने मृतक गौरव अवस्थी के फोन को कब्जे में ले लिया है।आगे की कार्यवाही जारी है।
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
बक्शी के तालाब में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस: गणित ज्ञान की ऊँचाइयों का समर्पण
बक्शी के तालाब में स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव में तीनों मुख्य अतिथियों, डॉ. चिंतामणि तिवारी, डॉ. शुभाष कुमार यादव, और डॉ. करुणेश कुमार सिंह ने भारतीय गणितीय जगत को समानतात्मक दृष्टिकोण से देखने का समर्पण किया।
डॉ. चिंतामणि तिवारी ने अपरिपूर्ण समांतर गणना के बारे में बताया और इसे एक निर्दिष्ट ऐंतरफलकी है जिसमें सीमाएं अनंत या उनमें से कम होती हैं, या जिसका अंशग्राहक एक या एक से अधिक स्थानों पर अनंत की ओर बढ़ता है, बताया।
डॉ. शुभाष कुमार यादव ने "Man who knew infinity- Ramanujan - the mathematicians" के बारे में बताया और रामानुजन के जीवन और शोध का विवरण किया। उन्होंने यह भी कहा कि साधा और कठिन में अंतर यह है कि किसमें रुचि है, और जिसमें रुचि नहीं है, वह कठिन हो सकता है।
डॉ. करुणेश कुमार सिंह ने मैट्रिक्स पर विस्तृत जानकारी दी, कहा कि मैट्रिक्स इंजीनियरिंग गणित में भी महत्वपूर्ण हैं। इसमें मैट्रिक्स के प्रकार, मैट्रिक्स का परिवर्तन, मैट्रिक्स की रैंक, मैट्रिक्स का अजॉइंट और इनवर्स, मैट्रिक्स का डिटर्मिनेंट आदि के बारे में सीखेंगे।
राष्ट्रीय गणित दिवस के मौके पर छात्रों ने गणित के आधार पर पोस्टर और रंगोली बनाईं, जो छात्रों के प्रयासों को प्रमोट करने के लिए संगठन के उपाध्यक्ष श्री पीयूष सिंह चौहान ने सराहा और उन्हें गणित की महत्वपूर्ण बातें चर्चा करने का समर्थन किया।
संस्थान के अध्यक्ष श्री पवन सिंह चौहान ने कहा, "गणित की खोजें ने भारत को विश्व में एक अच्छी स्थिति प्रदान की हैं। हमारे बच्चे भी रामानुजन की तरह अनुसंधान करें और हमारा नाम रोशन करें, साथ ही अपने माता-पिता और अपने देश का नाम भी रोशन करें।"
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
रेलवे ट्रैक पर मिला शव
महोली सीतापुर
कोतवाली महोली क्षेत्र के अंतर्गत रेल ट्रैक पर एक अज्ञात शव मिला जानकारी के अनुसार चडरा व भुडिया के बीच में लगभग 200 मीटर रेल लाइन पर अज्ञात शव पड़ा देखा गया वहीं इसकी सूचना कोतवाली महोली पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही अपराध निरीक्षक अमर सिंह उप निरीक्षक एकलाक हैदर खान टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। वही समाचार लिखे जाने तक मृतक को शिनाख्त नहीं हो सकी।
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में सघन चेकिंग व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
वही थाना महोली व कोतवाली देहात की पुलिस टीमो द्वारा विभिन्न स्थानो पर चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को 03 अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना महोली पुलिस टीम द्वारा दोअभियुक्तों .जितेंद्र पुत्र शिवशंकर नि.विकासनगर थाना महोलीसीतापुर .सुरेंद्र पांडेय उर्फ छंगा पुत्र दनकई नि.बढैया थाना महोली सीतापुर को एक एक शस्त्र मय एक एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त जितेंद्र उपरोक्त थाना महोली का मजारिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है। बरामद अवैध शस्त्र के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 735/23 व 736/23 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
थाना कोतवालीदेहात पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त ओमकार रैदास पुत्र अम्ब्रीका निवासी पीरपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर को एक तंमचा मय एक कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 5481/23 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
सीतापुर पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप एक दो अभियुक्तों को कारावास एवं अर्थदण्ड‼️
अभियुक्तों द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को जबरदस्ती ले जाने एवं उसके साथ गलत काम करने के संबंध में थाना हरगांव पर पंजीकृत मु.अ.सं 25/13 की गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन द्वारा मुकदमे की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप दिनांक 21.12.2023 को मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश एफ0टी0सी0 (ओ0ए0डब्लू0) सीतापुर द्वारा दोषसिद्ध अभियुक्त वीरेश पुत्र आशाराम निवासी ग्राम बुद्धापुरवा थाना महोली जनपद सीतापुर को अंतर्गत धारा 323/363/366/376 भादवि में 08 वर्ष कारावास व 10,000/- रुपये अर्थदण्ड तथा अभियुक्त आशाराम पुत्र नन्दा निवासी ग्राम बुद्धापुरवा थाना महोली जनपद सीतापुर को अंतर्गत धारा 323/363/366 भादवि में 04 वर्ष कारावास व 5,000/-रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
महोली। सीतापुर
रेल मार्ग पर क्षत विक्षतअवस्था में मिला अज्ञात का शव
सोशल मीडिया के जरिए पुलिस कर रही मृतक की शिनाख्त
कोतवाली महोली क्षेत्र के अंतर्गत रेल ट्रैक पर एक अज्ञात शव मिला जानकारी के अनुसार चडरा व भुडिया के बीच में लगभग 50 वर्षीय रेल लाइन पर अज्ञात शव पड़ा देखा गया वहीं इसकी सूचना कोतवाली महोली पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही अपराध निरीक्षक अमर सिंह उप निरीक्षक एकलाक हैदर खान टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। वही समाचार लिखे जाने तक मृतक को शिनाख्त नहीं हो सकी। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी उमाकांत शुक्ला से बात की गई तो बताया रेल ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली तो शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया गया है अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
भारतीय जनता पार्टी मना रही है 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस
--------------------------------------
मडियाहू( जौनपुर)
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश निरंतर प्रगति कर रहा है उसके पीछे अनेकों कारण है जिसमें प्रमुख कारण है सभी कार्यक्रमों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तन मन से करते हैं।
बताया जाता है कि इसी कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यक्रम 26 दिसंबर 2023 को मनाया जाएगाl
जिसका नाम होगा वीर बाल दिवस ।
सिख धर्म के दसवें गुरु,गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों के बलिदान दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम पूरे भारत में एक साथ भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी जिलों में तथा मंडल स्तर पर मनाए जाने की योजना बनाई है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला मछली शहर के जिला अध्यक्ष माननीय रामविलास पाल जी ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे जिले के 18 मंडल में मनाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि इनका इतिहास सभी लोग जानते रहे।।
कार्यक्रम के जिला संयोजक/ जिला मंत्री डॉक्टर श्याम दत्त दुबे ने बताया कि 18 मंडल के लगभग सभी विद्यालयों महाविद्यालयों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्रा गुरु गोविंद सिंह के चारों साहबजादे सरदार अजीत सिंह, सरदार जुझारू सिंह, सरदार जोरावर सिंह व सरदार फतेह सिंह के विषय में जान सके ।
इस अवसर पर श्री महेंद्र प्रजापति जिला मंत्री श्री राजेश सोनकर जिला मंत्री उपस्थित थेबरेली 23 दिसंबर।
संवाददाता शिव हरी शर्मा।
पीड़ित किसान की शिकायत पर चकनाप करने गए लेखपाल के सामने दबंगों ने शिर काटने की धमकी दी।
बहेड़ी तहसील के गांव खमरिया निवासी काश्तकार दुर्ग पाल सिंह ने बताया कि उसके गांव में फिलहाल में चकबंदी हुई है जिसमें संयुक्त खातेदार किसान के अलग-अलग गाटा संख्या अंकित कर खतौनी में किसानों के नाम के अनुसार प्लांट खेत दिए गए हैं। जिसमें गाटा संख्या 490 पर बबली पत्नी दुर्गापाल सिंह, गाटा संख्या 367 489 पर दुर्गापाल सिंह पुत्र गोविंद सिंह का नाम अंकित है। चकबंदी अधिकारी द्वारा उन्हें जो खत दिए गए हैं उसमें फसल उगाने का अधिकार भी है परंतु काश्तकार दुर्ग पाल सिंह को गांव के कुछ दबंग लोग कब्जा नहीं दे रहे हैं जिसके चलते वह जबरन लड़ने झड़ने पर उतारू है। दुर्गापाल सिंह ने जिसकी शिकायत ट्विटर हैंडल के माध्यम से उच्च अधिकारियों से की। उसने बताया गांव के दबंग अमित सिंह मोरपाल सिंह तथा ऐबरन ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। दुर्ग पाल सिंह का आरोप है कि ट्विटर हैंडल पर की गई शिकायत पर कब्जा दिलाने पहुंच लेखपाल के सामने विपक्षियों ने उसके साथ गाली गलौज की तथा सर काटने की धमकी दी। जिसकी वीडियो वह प्रसारण हेतु भेज रहा हूं।
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
रेप के मामले में जेल में बंद युवक को 3 साल बाद मिला न्याय, पॉस्को कोर्ट ने किया बरी
अबतक न्याय संवाददाता आशीष शर्मा
धौलपुर,23दिसंबर।
विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट धौलपुर की अदालत ने फैसला सुनाते हुए पॉक्सो एक्ट के आरोपी रामू उर्फ रामकुमार को दोषमुक्त करार दिया है। युवक नाबालिग से रेप के मामले में पिछले 3 साल से जेल में बंद था। कोर्ट से बरी होने के बाद जेल से रिहा हुए युवक ने पुलिस से झूठे मामलों की सही जांच करने की अपील की है। राजाखेड़ा थाना पुलिस ने 14 फरवरी 2021 को रामू उर्फ रामकुमार और तीन अन्य के खिलाफ 342, 376 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की धारा 3, 4 में एफआईआर दर्ज की थी। आरोपी रामू को पुलिस ने 3 मार्च 2021 को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रामू के खिलाफ जुर्म प्रमाणित मानते हुए मई 2021 को न्यायालय में चार्जशीट सौंप दी थी। रामू पर आरोप था कि उसने पेट के दर्द की गोली लेने गई 15 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप किया। इस मामले में विशेष न्यायालय पॉक्सो की अदालत में सुनवाई हुई। दोनों ओर से करीब 24 गवाह पेश किए गए। युवक की ओर से केस लड़ रहे एडवोकेट सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि विशेष न्यायधीश पॉक्सो कोर्ट जमील हुसैन ने दोनों पक्षों के गवाहों, सवाल जवाब और दलीलों को सुनने, मेडिकल रिपोर्ट और डीएनए रिपोर्ट देखने के बाद आरोपी रामू उर्फ रामकुमार को दोषमुक्त करार दिया है। रामू पिछले 3 साल से न्यायिक अभिरक्षा में था। न्यायालय के फैसले के बाद रामू की जेल से रिहाई हुई है। जेल से रिहा होने के बाद पीड़ित युवक रामू ने बताया कि पुलिस की गलत जांच की वजह से उसने अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण 3 साल जेल में गुजार दिए। जेल से रिहा होने के बाद युवक ने पुलिस से प्रत्येक मामले में सही जांच करने की अपील की है। जिससे किसी भी निर्दोष को जेल की सजा नहीं काटनी पड़े।
aaaaaaaaaaaaaaaaaa
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
जनप्रतिनिधि दें विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपनी सक्रिय भागीदारी - जिला कलेक्टर
अबतक न्याय संवाददाता आशीष शर्मा
धौलपुर,23दिसंबर।
हर एक पात्र को भारत सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा को जन जनतक पहुंचाने एवं वंचितों को योजनाओं के बारे में जागरूक करने हेतु जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने जन प्रतिनिधियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़ी भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने आयुष्मान भारत, दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण); पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य के बारे में चर्चा की और और जनप्रतिनिधयों से सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए आह्वान किया।
aaaaaaaaaaaa
aaaaaaaaaaaaa
नगर परिषद प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
अबतक न्याय संवाददाता आशीष शर्मा
धौलपुर,23दिसंबर।
धौलपुर शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए नगर परिषद प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके तहत गुलाब बाग चौराहे से जगदीश टॉकीज तक दुकानों के आगे हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम ने कई दुकानों के सामने लगे अस्थाई निर्माण को तोड़कर सामान को जब्त किया है।
अभियान को लेकर नगर परिषद आयुक्त किंगपाल सिंह राजोरिया ने बताया कि शहर में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे अस्थाई अतिक्रमण कम कर रखा है। जिसे लेकर पिछले 5-6 दिन से लगातार समझाइश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि समझाइश के साथ दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की अपील भी की जा रही थी, लेकिन दुकानदार नहीं माने। जिस पर नगर परिषद को कार्रवाई करनी पड़ी है। जिसके तहत गुलाब बाग चौराहे से जगदीश टॉकीज तक दुकानों के सामने हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया है। साथ ही कुछ दुकानदारों का सामान भी जब्त किया है। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि अतिक्रमण की वजह से शहर में आए दिन जाम लगा रहता है। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शुरू किया गया अभियान जारी रहेगा
aaaaaaaaaaaaa
aaaaaaaaaaa
दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को दिया अंजाम
पेट्रोल पंप सेल्समैन को पीटकर बदमाशों ने 21हजार रूपए लूटे
अबतक न्याय संवाददाता आशीष शर्मा
धौलपुर,23दिसंबर।
दो बाइक सवार पर आए पांच बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर हवाई फायर कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।दोपहर करीब 2बजे पांच बदमाशों ने धौलपुर जिले के सैंपऊ क्षेत्र स्थित करीमपुर में महालक्ष्मी पेट्रोल पंप पर अवैध कट्टों से कई हवाई फायर किए।हवाई फायरिंग की घटना को देख जैसे ही पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन ने बाहर आकर रोकने का प्रयास किया।तो बदमाशों ने सेल्समैन को जमकर पीटा और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया।साथ ही 21हजार रुपए भी लूट लिए।पंप पर पेट्रोल भराने आए लोग उक्त घटना को देख भाग खड़े हुए।आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरभान सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा और धौलपुर ग्रामीण सीओ बाबूलाल मीणा मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे।ये पूरे वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो है।जहां पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से एक बदमाश की पहचान कर उसकी तलाशी शुरू कर दी है।बदमाश कल्याण ठाकुर बताया गया है,जो अभी जेल से छूटकर आया था।जानकारी के अनुसार विगत 19जनवरी 2023 को मानिया थाने की खेरली रपट पर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ था।कल्याण ठाकुर पहले भी कई मामलों में वांछित था।कल्याण ठाकुर के साथ अन्य चार बदमाश अजीत,विष्णु,लालू और कल्ला भी शामिल थे।जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
पेट्रोल पंप संचालक ने ये कहा
पीड़ित पेट्रोल पंप संचालक अभिषेक छाडी ने पुलिस को बताया है, कि पिछले एक महीने में तीन बार इसी प्रकार बदमाशों ने रंगदारी मांगी।लेकिन रंगदारी न देने पर इसी प्रकार की तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया है।मेने कई बार इस प्रकरण को लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी।तब पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कल्याण ठाकुर के साथी बदमाश मौनी जाट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।उसी घटना का बदला लेने के लिए फिर से कल्याण ठाकुर अपने साथियों के साथ फिर रंगदारी देने की बात कर रहा था।उसी के तहत आज उसी वारदात को अंजाम दिया गया।