-:सीतापुर में ह्रदय विदारक वारदात:-
मां ने संपत्ति मे हिस्सा नहीं दिया तो कलयुगी बेटे ने जन्म देने वाली मां की गर्दन काटकर धड से अलग कर डाली.. गर्दन लेकर गांव मे घूमता रहा क़ातिल बेटा
UP : सीतापुर के गांव मिर्ज़ापुर मे 35 साल के दिनेश पुत्र हरद्वारी लाल ने अपनी ही माँ की गर्दन काटकर हत्या कर दी। 26 साल पहले हरद्वारी लाल की मौत के बाद सरोजिनी ने गांव के ही छतरपाल से शादी कर ली थी। युवक का कहना था की उसके पिता ने उसकी माँ के नाम 6 बीघा जमीन खरीदी थी, मगर अब माँ एक इंच जमीन भी उसे नहीं दे रही थी। दोपहर के समय युवक ने माँ सरोजनी की गर्दन गंडासे से काटकर माँ की गर्दन अलग की और सिर साथ लेकर गांव मे घूमता रहा।।
वारदात की सत्ययता जानने के लिए
लोकहित वार्ता राष्ट्रीय साप्ताहिक हिंदी
समाचार पत्र के यूपी क्राइम रिपोर्टर अरुण कुमार शुक्ला द्वारा फ़ोन द्वारा जब थाना ताल गाँव के थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय से जानकारी की तो
थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि
वारदात सत्य है और हत्यारे पुत्र को ग्रिफ्तार कर लिया गया है।।